CG NEWS : बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के दौरान एक बेटे ने अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कर दिया। रविदास चौक करबला निवासी मीरा बाई अहिरवार पर उनके बड़े बेटे राजा अहिरवार ने चाकू से हमला किया, जब वह पत्नी से विवाद में बीच-बचाव करने पहुंची थीं। हमले में मां गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते दिन सिटी कोतवाली क्षेत्र के रविदास चौक में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। राजा अहिरवार अपनी पत्नी प्रियंका से झगड़ा कर रहा था, तभी मां मीराबाई बीच-बचाव करने पहुंची। आरोपी ने गुस्से में मां पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें सिम्स में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।