रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर के राजीव भवन में रविवार देर शाम प्रत्याशियों के नाम को लेकर पीसीसी की बैठक चल रही थी। इसी दौरान कोरबा के आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ता और 8 पार्षद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से चर्चा करके बाहर निकले। इसके बाद सभी को चरणदास महंत से मिलने के लिए भेजा गया। चरणदास महंत से भी मिलकर समस्या का समाधान नहीं होने पर राजीव भवन आकर इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
इस दौरान टिकिट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने बातचीत के लिए अंदर बुलाया था। लेकिन तब भी बात नहीं बनी। वहीं इस दौरान बांके कोरबा से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई, जो राजीव भवन के बाहर चक्कर खाकर गिर पड़ा, जिसके बाद राजीव भवन के सामने स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्यकर्ता की पहचान नवल किशोर पंडित निवासी बांके कोरबा के रूप में हुई है।