बिलासपुर। CG Nikay Chunav 2025 : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर नगर निगम के 40 वार्डों के चेहरों का ऐलान कर दिया है और विराम बताया जा रहा है। 40 वार्डों की जिस पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को उतारा है। जानकारी देते चले कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है बोर्ड विराम यानी मात्र एक दिन रह गया है अभी तक कांग्रेस ने सिर्फ 40 प्रत्याशियों के नाम का ही ऐलान किया है। परसों की पहली सूची में कई मौजूदा कांग्रेस पार्षदों की टिकट काट दी गई है, इनमें वार्ड क्रमांक 70 से अजय यादव वार्ड क्रमांक 46 से अब्दुल खान मदर टेरेसा वार्ड से सीताराम जायसवाल सहित कुछ वार्ड से नए चेहरों को भी मौका दिया गया है वही बाकी बच्चे 30 वार्डों में भी कुछ चेहरों को बदल गया है जिससे कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार भी उनके ज्यादा से ज्यादा पार्षद जीत कर आएंगे।
देखें पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट –