नागेश तिवारी-छुरा। CG three-tier panchayat elections 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन का प्रक्रिया आज यानी 27 जनवरी से चालू हो गया। ऐसे में पंच सरपंच के फार्म खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है। इसी बीच गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत सिवनी में फिर दूसरी बार ग्रामीणों ने आपसी सहमति और सलाह से निर्विरोध सरपंच का चुनाव किया है। इससे पहले 2020 में निर्विरोध सरपंच के रूप में प्रीतम सिंह ध्रुव को ग्रामीणों ने आपसी सहमति से चुना था। इसी तरह फिर ग्राम पंचायत महिला आरक्षित आने की वजह से इस बार गंगाबाई ठाकुर को निर्विरोध सरपंच चुना गया है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार लहराया तिरंगा, नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता से बदली तस्वीर
बता दें कि ग्राम पंचायत में लगभग 1180 मतदाता है, जिसमें आश्रित ग्राम राजपुर और कांटाखुसरी आते है। इस तरह वार्ड 1 से 10 तक पंच रूप में गायत्री बाई, माधुरी बाई, कमलेश्वरी बाई, अवध राम ओगरे, मंजू बाई, बुधिया बाई, मोहन ठाकुर, तिहार सिंग, लकेश्वर राम सिलोचना बाई भी निर्विरोध पंच पदाधिकारी के रूप में चुने गए हैं।
क्षेत्र क्रमांक 19 से पार्वती प्रीतम ध्रुव को निर्विरोध जनपद सदस्य चुना
पूर्व सरपंच सिवनी ने बताया कि उपसरपंच का चुनाव भी निर्विरोध करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत छुरा के क्षेत्र क्रमांक 19 महिला सीट जनपद सदस्य को ग्राम पंचायत सिवनी से पार्वती प्रीतम ध्रुव को ग्रामीणों ने पूर्ण समर्थन के अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र से विजय घोषित कर दिया है। हालांकि इस जनपद क्षेत्र में पेंड्रा और भरवां मुड़ा ग्राम पंचायत आते है। ऐसे में ग्राम पंचायत सिवनी में केवल एक प्रत्याशी चयन कर जीत को ग्रामीणों ने सुनिश्चित कर दिया है।
वही ग्राम पंचायत सिवनी की दूसरी इस तरह आपसी सहमति से सरपंच पंच का निर्विरोध पदाधिकारी के चयन से ग्राम पंचायत सिवनी की तारीफ हो रही है और वहां के ग्रामीणों की भी तारीफ हो रही है। साथ ही मतदाताओं की आपसी समन्वय की भी जमकर तारीफ की जा रही है, क्योंकि आज के समय से बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है कि किसी ग्राम पंचायत को निर्विरोध किया जा सके।आज की राजनीति में गांव-गांव घर-घर पंच सरपंच जैसे अन्य पदाधिकारी की चुनाव में आपसी मतभेद जैसे अन्य प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पर ग्राम पंचायत सिवनी के इस फैसले से ग्राम सहित प्रशासन भी तारीफ कर रहे हैं।