गरियाबंद में आगामी नगरपालिका चुनावों को लेकर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस चुनावी महासमर में अपनी तैयारियों को पूरी तरह पुख्ता करते हुए जिला मुख्यालय के सभी वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस बार हर कदम पर रणनीतिक सोच और चुनावी गणना के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया है, जिससे हर वार्ड में भाजपा के खिलाफ एक तीव्र और सशक्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
कांग्रेस ने भाजपा के किले को भेदने के लिए अपने प्रत्याशियों में अनुभव और जनाधार दोनों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को उतारा है। पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि इस बार आम जनता के बीच उनकी पार्टी की पकड़ और भी मजबूत होगी, और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए मुकाबला आसान नहीं रहेगा।
कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों का चयन किया है,
वार्ड 01: संदीप सरकार वार्ड 02: ऐश्वर्य यदु वार्ड 03: श्रीमती विमला साहू वार्ड 04: शीला टांडी वार्ड 05: वरुण धुर्व वार्ड 06: छगन यादव
वार्ड 07: श्रीमती पार्वती धुर्व वार्ड 08: योगेश बघेल वार्ड 09: गुरनूर कुकरेजा
वार्ड 10: सुजीत कुटारे वार्ड 11: मुकेश रामटेके वार्ड 12:उत्तम सोनी
वार्ड 13: मुकेश पांडे वार्ड 14: श्रीमती प्रतिभा पटेल वार्ड 15: जुनैद ख़ान
वार्ड 07: श्रीमती पार्वती धुर्व वार्ड 08: योगेश बघेल वार्ड 09: गुरनूर कुकरेजा
वार्ड 10: सुजीत कुटारे वार्ड 11: मुकेश रामटेके वार्ड 12:उत्तम सोनी
वार्ड 13: मुकेश पांडे वार्ड 14: श्रीमती प्रतिभा पटेल वार्ड 15: जुनैद ख़ान
भा.ज.पा. के इन प्रत्याशियों से होगा सीधा मुकाबला:
वार्ड 01: राधेश्याम सोनवानी वार्ड 02: प्रकाश यादव वार्ड 03: रेणुका साहू
वार्ड 04: खूबसूरती नेताम वार्ड 05: विष्णु मरकाम वार्ड 06: पारस देवांगन
वार्ड 07: टिकेश्वरी धुर्व वार्ड 08: खेमसिंग बघेल वार्ड 09: मधु देवांगन
वार्ड 10: सुरेंद्र सोनटेके वार्ड 11: आशिफ़ मेमन वार्ड 12: वंश सिन्हा वार्ड 13: बिंदु सिन्हा वार्ड 14: पुषा साहू वार्ड 15: सूरज सिन्हा
वार्ड 04: खूबसूरती नेताम वार्ड 05: विष्णु मरकाम वार्ड 06: पारस देवांगन
वार्ड 07: टिकेश्वरी धुर्व वार्ड 08: खेमसिंग बघेल वार्ड 09: मधु देवांगन
वार्ड 10: सुरेंद्र सोनटेके वार्ड 11: आशिफ़ मेमन वार्ड 12: वंश सिन्हा वार्ड 13: बिंदु सिन्हा वार्ड 14: पुषा साहू वार्ड 15: सूरज सिन्हा
निर्वाचन प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ: 28 जनवरी: फ़ॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि, 31 जनवरी: फ़ॉर्म वापस लेने की अंतिम तिथी 11 फरवरी: मतदान 15 फरवरी: परिणाम की घोषणा
इस बार के चुनाव में दोनों प्रमुख दलों के बीच चुनावी युद्ध और भी रोचक होने की संभावना है।
इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा टकराव होगा, और दोनों दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों पर विजय प्राप्त करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे। कांग्रेस का दावा है कि उनकी रणनीति और उम्मीदवारों का चयन भाजपा के पुराने किले को ध्वस्त करने में सफल रहेगा, जबकि भाजपा इसे अपनी “सत्ता का आंतरिक बचाव” मानते हुए पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगी।
इस चुनाव में कड़ी टक्कर की उम्मीद जताते हुए भाजपा ने पहले ही वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस देर सही पर अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गरियाबंद जिले में यह चुनाव न केवल पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, बल्कि सत्ता की धारा को पुनः प्रभावित करने का भी एक अहम मोड़ साबित होगा।
कांग्रेस के प्रत्याशी तो तैयार हैं, अब देखना यह है कि भाजपा किस तरह से इस चुनौती का मुकाबला करती है,