रायपुर। Marriage Anniversary : राजधानी के पंडरी स्थित ग्रैंड विजन दफ्तर में धूमधाम से ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा और उनकी पत्नी कुलदीप कौर होरा की शादी की 38वी सालगिरह मनाई गई, इस दौरान होरा दम्पति ने केक काटकर एक-दूसरे को माला पहनाकर बधाई दी।
इस दौरान पर ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज़ और ब्रॉडबैंड के सभी कर्मचारियों ने होरा दंपत्ति को शादी की वर्षगांठ पर एक स्वर में बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर ग्रैंड न्यूज़ के संपादक संजय शुक्ला, वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, घनस्याम पंजवानी, संदीप कौर गुम्बर, HR तान्या, कमलेश, अकाउंटेंट रिंकू कहर सहित ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज़ और ब्रॉडबैंड के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।