गरियाबंद। CG NEWS : नगर पालिका चुनाव को लेकर गरियाबंद में आज कांग्रेस और भाजपा अपनी ताकत दिखाने के लिए नामांकन रैली निकालेंगी। दोनों दलों के लिए यह महज एक औपचारिक रैली नहीं, बल्कि सियासी शक्ति प्रदर्शन होगा। जहां भाजपा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के बदलाव ने समीकरण बदल दिए हैं, वहीं कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष खुलकर सामने आ चुका है।
भाजपा में नया समीकरण, कांग्रेस में बगावत के सुर
बीते दिन भाजपा ने अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को बदलकर चौंका दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। वहीं, कांग्रेस में टिकट वितरण से नाराज तीन वार्डों के पार्षद पद के दावेदारों ने कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा किया, नारेबाजी की और आलाकमान के खिलाफ पुतले तक फूंके। पार्टी के अंदर गहराते इस असंतोष ने कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नामांकन रैली में कौन दिखेगा, कौन होगा गायब?
आज की नामांकन रैली में दोनों दलों के दिग्गज नेता शामिल होंगे, लेकिन असली सवाल यह है कि नाराज प्रत्याशी और उनके समर्थक इस शक्ति प्रदर्शन में नजर आएंगे या नहीं? क्या असंतोष खुलकर बगावत में बदलेगा या नेतृत्व उन्हें मना पाने में कामयाब रहेगा?
इसके अलावा, भाजपा की रैली में विधायक की मौजूदगी तय मानी जा रही है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से किसी बड़े नेता के ना आने की चर्चा जोरों पर है। इससे कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
अब देखना यह होगा कि आज की रैली में कौन अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने में कामयाब होता है और कौन अंदरूनी कलह से जूझता नजर आता है। गरियाबंद की सियासत में यह दिन अहम साबित होने वाला है!