ग्रैंड न्यूज़ स्पोर्ट्स डेस्क। Women’s Under-19 T20 World Cup 2025 : मलेशिया में खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में 10वां मुकाबला भारत और स्कॉटलैंड के बीच चल रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. इस मैच में भारतीय टीम की ओपनर गोंगाडी तृषा ने अपनी शतकीय पारी से नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस धाकड़ बल्लेबाज की उम्र सिर्फ 19 साल है.
गोंगाडी तृषा ने अपना पहला शतक लगाया. वह महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. तृषा ने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. गोंगाडी त्रिशा U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सेंचुरी जड़ने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गईं. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज 100 रन के आंकड़ें को नहीं छू सका था.
तृषा ने की शानदार साझेदारी
गोंगाडी तृषा ने पहले विकेट के लिए कमलिनी गुनालन के साथ 147 रन की साझेदारी की. कमलिनी 42 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद उन्होंने सानिका चालके के साथ 61 रन जोड़े. सानिका 20 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुईं. गोंगाडी तृषा ने इस मैच में 186.44 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों में 110 रन बनाए. जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल हैं.