रायगढ़। CG NEWS : जिला पंचायत सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 5 से आकाश मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया और जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे।
आकाश मिश्रा पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं और अपने विकास कार्यों के लिए क्षेत्र में खासे लोकप्रिय हैं। पिछली बार उन्होंने पुसौर क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों की झड़ी लगा दी थी और सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
इस बार उन्हें कांग्रेस से टिकट मिला है, जिससे यह साफ होता है कि पार्टी ने उनके कार्य और जनाधार पर भरोसा जताया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इस बार भी जनता का विश्वास जीतकर दोबारा जिला पंचायत सदस्य बन पाते हैं या नहीं।