रायपुर/आरंग। CG निकाय चुनाव 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है, इसी बीच के रायपुर के नगर पंचायत समोदा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल नगर पंचायत समोदा में वार्ड क्रमांक 15 के बीजेपी पार्षद प्रत्याशी हेम लाल मिरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे अब कांग्रेस के सत्येंद्र चेलक निर्विरोध पार्षद बन गए है, इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, वही भाजपा में खलबली मची हुई है।