रायपुर। CG NEWS : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने केंद्रीय बजट को देश की जनता के हित में ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि इस बजट में किसान, युवा, बुजुर्ग सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
श्री बाफना ने कहा कि अन्नदाता किसान भाइयों को अब क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख की गई है और उनके विकास के लिए पीएम धन–धान्य कृषि योजना शुरू की जाएगी। साथ ही युवाओं की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाते हुए देश के 23 आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएगी एवं मेडिकल कालेजों में 10 हजार सीटें बढ़ाई जानी है।
श्री बाफना ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में महिलाओं को सशक्त करने एवं स्वावलंबी बनाने हेतु पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन देने की घोषणा की है। वही सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस की सीमा अब 50 हजार की जगह 1 लाख कर 36 जीवन रक्षक दवाइयां पूरी तरह से टैक्स फ्री किया है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही अब सरकार मेडिकल उपकरण सहित कैंसर की दवाइयां सस्ती कर रही है। वही नौकरीपेशा लोगों के लिए 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लिया जाना भारत के इतिहास में लिया गया स्वर्णिम निर्णय है जिससे अब मध्यमवर्गीय परिवार तेजी से उन्नति कर सकेगा।
श्री बाफना ने हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ने जैसे फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही सभी वर्गों का ख्याल करते हुए जनहित में फैसले लिए है। श्री बाफना ने कहा कि यह बजट आम जनता का बजट है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा।