रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे देश के हर नागरिक के सपनों को पूरा करने वाला बजट बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई और धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “ऐसा बजट केवल भाजपा सरकार ही पेश कर सकती है। इस बजट ने प्रधानमंत्री मोदी का एक और वादा पूरा किया है। वे हमेशा कहते हैं कि वे उन लोगों का ख्याल रखते हैं, जिनका कोई ख्याल नहीं रखता।”
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने बजट में मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में 2 लाख रुपये की आय पर भी टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट की घोषणा की गई है। इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी, उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी और राज्य एवं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
किसानों के लिए वरदान साबित होगा बजट
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह बजट किसानों के लिए भी वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां कृषि क्षेत्र को सशक्त करेंगी और इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।