जगदलपुर। CG NEWS : जिले में महापौर प्रत्याशी के रूप में आम आदमी पार्टी से खड़े हुए समीर खान के ऊपर बीती रात कुछ लोगों ने अचानक से हमला कर दिया। घायल को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। जहां मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही परिजन मौके पर आ पहुंचे।
मामले की जानकारी देते हुए महापौर प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए समीर खान ने बताया कि रात को अपने काम को खत्म करके अपनी स्कूटी वाहन में सवार होकर घर जा रहे थे कि अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक से उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें चोट भी आई। घटना की जानकारी 112 डायल को दी। जहां घायल को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, मामले की जांच शुरू कर दिया गया है।