महासमुंद। CG NEWS : जिले के तुमगांव नगर पंचायत में चुनावी सरगर्मी के बीच आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी बलरामकांत साहू के भाई के घर से महाराष्ट्र ब्रांड की 2 पेटी शराब बरामद की है। यह शराब घर के पीछे पैरा के अंदर छिपाकर रखी गई थी।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी बलरामकांत साहू के वार्ड नंबर 11, रामसागर पारा तालाब के पास स्थित घर पर देर रात छापा मारा। कार्रवाई के दौरान बलरामकांत और उनके भाई बसंत साहू अधिकारियों से बहसबाजी करने लगे और अपने समर्थकों की भीड़ जुटाने लगे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस पर आबकारी विभाग को तुमगांव पुलिस को सूचित करना पड़ा।
शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
आबकारी टीम ने जब घर की तलाशी ली, तो बसंत साहू के बाड़े में रखे पैरा की जांच करने पर 2 प्लास्टिक की बोरियों से 197 क्वार्टर (17.7 बल्क लीटर) महाराष्ट्र ब्रांड की देशी संत्रा शराब बरामद की गई। विभाग ने आरोपी बसंत साहू के खिलाफ धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) एवं 36 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
दूसरे दिन फिर हुई छापेमारी, साड़ी के बंडल मिले
शुक्रवार सुबह आबकारी टीम ने दोबारा बलरामकांत साहू और उनके भाई के घर पर छापा मारा, लेकिन इस बार कुछ भी बरामद नहीं हुआ। हालांकि, छापे के दौरान बसंत साहू के घर से 25 साड़ियों का बंडल मिला, लेकिन वैध बिल प्रस्तुत किए जाने के कारण जब्ती नहीं की गई।
आबकारी विभाग का मानना है कि यह शराब चुनाव में मतदाताओं को बांटने के उद्देश्य से लाई गई थी। हालांकि, इस मामले की गहन जांच जारी है। इस कार्रवाई के बाद चुनावी माहौल और गरमा गया है