सूरजपुर। CG NEWS : जिले के प्रतापपुर क्षेत्र की युवती को प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया और दूसरी युवती से शादी की तैयारी करने लगा तो प्रेमिका ने जहर खा लिया। अंबिकापुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती का करीब छह सालों से गांव के ही युवक से अफेयर था। कोतवाली अंबिकापुर पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान दर्ज किया है। मामला प्रतापपुर थाने को भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर की रहने वाली सविता बखला (22) का करीब छह सालों से गांव के ही युवक राजेश लकड़ा (24) के साथ अफेयर था। दोनों ने आपस में शादी की बात की। राजेश लकड़ा ने बताया कि उसके परिवारवाले सविता बखला के साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। अंततः राजेश लकड़ा ने शादी करने से इनकार कर दिया।
प्रेमी की शादी तय करने पहुंचे रिश्तेदार, प्रेमिका ने खाया जहर
1 जनवरी को राजेश लकड़ा के घर रिश्ता तय करने के लिए मेहमान आए थे। राजेश लकड़ा ने सविता बखला को बताया कि वह दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। 25 जनवरी को सविता बखला की राजेश से बात हुई थी एवं दोनों के बीच शादी करने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद सविता बखला ने जहर खा लिया।
जब सविता बखला की हालत बिगड़ने लगी तो घरवाले उसे लेकर तत्काल प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जहर सेवन करने की जानकारी देते हुए उसे रेफर कर दिया गया। परिजन सविता बखला को लेकर अंबिकापुर मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पांच दिनों तक उसका उपचार चला। बीती रात सविता बखला की मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया परिजनों को बयान
कोतवाली पुलिस के मिशन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। परिजनों ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर जहर सेवन की जानकारी दी है। मृतिक सविता बखला के पिता शंकर बखला ने बताया कि सविता ने दसवीं तक पढ़ाई की थी। प्रेमसंबंध के संबंध में उसे जानकारी नहीं थी। शादी की बात चल रही थी।
मामले में पिता सहित बहन एवं अन्य परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस केस डायरी प्रतापपुर भेजेगी। युवती के शव का पोस्टमार्टम अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में किया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।