महासमुंद। CG NEWS: महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरगांव में बीती रात 5 भालुओं के दल ने एक बुजुर्ग ग्रामीण को हमला कर घायल कर दिया। घटना रात करीब साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, भालुओं का दल कसेराम साहू पिता मानसिंह साहू के घर में घुस गया और घर में रखे सामानों को तितर-बितर करने लगा। कसेराम साहू ने भालुओं को भगाने के लिए लाठी लेकर उन पर हमला करने की कोशिश की, तभी एक भालू ने उन पर पंजे से हमला कर दिया, जिससे कसेराम साहू के हाथ में गंभीर चोट आई।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद भालुओं को गांव से बाहर खदेड़ा और घायल बुजुर्ग को 112 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। फिलहाल, कसेराम साहू का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ग्राम बोईरगांव में इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है और वन विभाग से भालुओं के दल से संबंधित कोई ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।