डेस्क। GRAND NEWS : 1-2 फरवरी को नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में आयोजित डेविस कप का शानदार आगाज करते हुए भारतीय टीम के नंबर 1 एकल खिलाड़ी मुकुंद पहले दिन लियोवा अयित अजवोन को 6,2 – 6, 1 बढ़त के साथ हरा दिया है, वहीं रामकुमार रामनाथन टोगो टीम के एकमात्र रैंक वाले खिलाड़ी थॉमस सेटोडजी को 6, 0 – 6, 2 से मात दे दी है। आज दोनों ही मैचों में भारतीय खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कल दूसरे दिन एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक बोल्लिपल्ली की युगल जोड़ी सेटोडजी और इसाक पाडियो की जोड़ी से भिड़ेगी, इससे पहले रामकुमार और मुकुंद उलट एकल खेलेंगे। मैच के दौरान आईटा प्रेजिडेंट अनिल जैन, महासचिव अनिल धूपड़ के साथ छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव एवं डेविस कप टीम के मैनेजर श्री होरा मौजूद रहे।
वहीं भारतीय टीम की इस जीत पर छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव व डेविस कप में भारतीय टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा ने बधाई दी है।
बता दें कि डेविस कप में भारतीय टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। डेविस कप में भारत की संभावनाओं को लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह बना हुआ है, और इस आयोजन को लेकर सभी की निगाहें अब भारतीय टीम के प्रदर्शन पर टिकी हैं।
भारत बनाम टोगो:
1 फरवरी, शनिवार:
पहला दिन : पहला पुरुष एकल : मुकुंद शशिकुमार (भारत) वि. लिओवा अजवोन (टोगो)।
दूसरा पुरुष एकल : रामकुमार रामनाथन (भारत) वि. थॉमस सेतोदजी (टोगो)।
2 फरवरी, रविवार:
उलट एकल : मुकुंद शशिकुमार( भारत) वि. थॉमस सेतोदजी (टोगो)।
अंतिम उलट : रामकुमार रामनाथन ( भारत) वि.लिओवा अजवोन (टोगो)।