रायपुर | Raipur News: रायपुर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर फौरन कार्रवाई होगी। ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरों की मदद से नियम तोड़ते ही 5 मिनट के अंदर ई-चालान मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, अब चालान की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, जिससे लोग 10 मिनट के भीतर ऑनलाइन फाइन जमा कर सकेंगे।
शहर में बढ़ते ट्रैफिक नियम उल्लंघन को रोकने के लिए SSP ने हाल ही में ITMS सिस्टम का निरीक्षण किया था। इसके बाद चालान सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया गया है। पहले प्रतिदिन करीब 100 लोगों के चालान काटे जाएंगे, जिसे बाद में और बढ़ाया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस डिजिटल सिस्टम से यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम होगी। लोगों को सड़क नियमों का पालन करने की आदत डालनी होगी, अन्यथा तुरंत कार्रवाई होगी।
ट्रैफिक नियम:
1. हेलमेट पहनना अनिवार्य: बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने पर चालान कटेगा।
2. रेड लाइट जंप करना: ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने पर ई-चालान मिलेगा।
3. ओवरस्पीडिंग पर नजर: तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी आईटीएमएस कैमरे नजर रखेंगे।
4. रॉन्ग साइड ड्राइविंग: गलत दिशा में वाहन चलाने पर भारी जुर्माना लगेगा।
5. मोबाइल का इस्तेमाल: ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने पर चालान किया जाएगा।
6. ड्रंक एंड ड्राइव: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
अब रायपुर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना महंगा पड़ेगा। ITMS कैमरों की नजर हर नियम तोड़ने वाले पर होगी, इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित यात्रा करें।