रायपुर। CG: वर्ल्ड प्रदेश के चुनाव में जहां पर ग्राम पंचायत का चुनाव जोरों शोर से चल रहा है, खास करके तब जब ग्राम पंचायत में चुनाव की वोटिंग और रिजल्ट भी एक ही दिन रहता है, तो चुनाव और भी मजेदार होता है, बोरियाकला ग्राम पंचायत के सरपंच पत्याशी परमानंद साहू से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वर्षों से इस ग्राम पंचायत में सरपंच की चुनाव हुए लेकिन कार्य जितने होने चाहिए थे, ग्राम पंचायत के उसे हिसाब से यह ग्राम पंचायत के लोग विकास की धारा में नहीं आए हैं मेरा सबसे पहला उद्देश्य है ग्राम पंचायत को स्मार्ट ग्राम पंचायत बदलना ताकि शहर के मुख्य धारा से जुड़ सके साथ ही साथ यहां शराब और नशे का कारोबार इतना ज्यादा हो चुका है जिसे समाप्त करना अति आवश्यक है गांव की परंपरा जो खोई हुई है उसे एक बार पुनः स्थापित करना यह मेरा लक्ष्य है और इसी उद्देश्य से ग्राम पंचायत की जनता से मैं अपील करता हूं इस चुनाव में मुझे जीताये है आपको बता दे कि ग्राम पंचायत बोरिया कला में लगभग 6000 से ज्यादा वोटर है और हर बार यहां पंचवर्षीय योजना में सरपंच का चुनाव होताहै।