जांजगीर चांपा । CG CRIME : जिले में बीते 23 जुलाई 2024 को नेशनल हाईवे क्रमांक 49 अकलतरा ओव्हर ब्रीज के पास पिलर नंबर 01 के नीचे पत्थर से ढका एक अज्ञात पुरूष का सड़ी गली लाश मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर क्रमांक 72/2024 धारा 194 BNS के तहत जांच कर रही थी। डी.एन.ए परीक्षण के दौरान अज्ञात मृतक की पहचान जलेश्वर कश्यप निवासी ससहा रोड पामगढ के रूप में हुई है। अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए ओव्हर ब्रीज के पिलर के नीचे फेंक दिया था। फ़िलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Suicide News : कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, खेत में फांसी लगाकर दे दी जान
वही अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान पुलिस ने आरोपी नंदकुमार उर्फ नंदू कश्यप निवासी बोहापारा अर्जुनी को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 14 जुलाई 2024 को अकलतरा शराब भट्टी शराब पीने गया था। शराब भट्ठी में मृतक जलेश्वर कश्यप से मुलाकात हुआ।
एक साथ शराब भट्ठी मे शराब पीये उसके बाद करीबन रात्रि 08.00 से 08.30 बजे एक ही बाइक में बैठकर बोहापारा जाने के लिए निकले थे ओवर ब्रीज अकलतरा के नीचे मुरलीडीह रास्ता के पास बैठकर फिर शराब पीये कुछ देर बाद मृतक जलेश्वर कश्यप के द्वारा शराब लाने के लिए गाली गलौच, तभी आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मृतक जलेश्वर की गला दबाकर हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले मे अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी ही है।