धरसीवां। CG NEWS : धरसीवां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें आदर्श शिक्षा समिति द्वारा संचालित स्कूल में बच्चों का विद्याआरंभ संस्कार किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक सक्सेना जी, अखिल भारतीय प्रादेशिक सचिव एवं विशिष्ट अतिथि रामकुमार वर्मा जी, प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख मौजूद रहे। दोनों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, तिलक वदन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। विवेक सक्सेना जी ने अपने भाषण में बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने पर जोर दिया और कहा कि हमें बच्चों को मुख्य रूप से भारतीय भाषाओं में शिक्षा देने की आवश्यकता है ताकि वे हमारी संस्कृति, सभ्यता और प्राचीन शिक्षा प्रणाली को समझ सकें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विविध छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें कर्मा, ददरिया, सुवा नृत्य, राउत नाचा और पंथी गीत शामिल थे। इन नृत्यों ने कार्यक्रम में रौनक और जोश भर दिया।
विवेक सक्सेना जी ने कहा, “हमारी संस्कृति को समझने और आत्मसात करने के लिए बच्चों को भारतीय भाषाओं में शिक्षा देने की आवश्यकता है, ताकि वे हमारे इतिहास और सभ्यता से जुड़े रहें।”