गरियाबंद। Cg Election 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव में इस बार एक ही ईवीएम मशीन के माध्यम से अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान किया जाएगा। मतदाता एक ही मशीन में दोनों पदों के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे।
ईवीएम मशीन का नया स्वरूप
मतदान प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए ईवीएम मशीन को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसमें ऊपरी सफेद भाग में अध्यक्ष पद और नीचे गुलाबी भाग में पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम अंकित होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार के नाम, फोटो और प्रतीक के सामने एक नीला बटन होगा, जिसे दबाकर मतदान किया जा सकेगा।
मतदान प्रक्रिया
1. पहले अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने स्थित बटन को दबाने पर छोटी बीप की आवाज आएगी।2. इसके बाद पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने बटन दबाने पर लंबी बीप की आवाज आएगी।
3. ईवीएम मशीन की मतदान यूनिट में अधिकतम 16 बटन की व्यवस्था होती है।
ईवीएम की विशेषताएँ
– यह ई.सी.आई.एल. द्वारा निर्मित एक बैटरी संचालित मशीन है।
– इसका संचालन अत्यंत सुगम और त्रुटिरहित है।
– मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में बटन दबाकर स्वतंत्र रूप से मतदान** कर सकता है।