दुर्ग। CG NEWS : शहर में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद लोहे के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाईवा का अगला हिस्सा पूरी तरह अंदर धंस गया और उसमें सवार चालक व परिचालक फंस गए। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना सुबह 10 बजे की है, जब एक तेज रफ्तार रेत से भरा हाईवा सेक्टर-1 की ओर से नंदिनी जाने वाले ओवरब्रिज से गुजर रहा था। ब्रिज से उतरते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे बीएसपी कर्मचारी की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इसके बाद हाईवा डिवाइडर से टकराकर लोहे के पोल में जा घुसा, जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवा में मौजूद चालक और परिचालक भी अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद चालक स्टेरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया था, जिसे निकालने के लिए पुलिस और राहत दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः तीन घंटे की मेहनत के बाद चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि, “हादसा काफी गंभीर था, लेकिन राहत की बात यह रही कि चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, और मामले की जांच की जा रही है।”