जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में नेशनल हाईवे NH-30 के आमागुड़ा चौक पर बीते शनिवार 1 फरवरी की देर शाम एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया। बस्तर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने अपनी सजगता और तत्परता से दो लोगों की जान बचाकर एक बड़ा हादसा रोक लिया।
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित स्थानों पर सड़क सुरक्षा के तहत सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को NH-30 के आमागुड़ा चौक पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन अपनी टीम के साथ कॉन्वेक्स मिरर लगाने हेतु स्थान चिन्हांकित कर रहे थे। इसी दौरान करीब 7:10 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग NH-30 के आमागुड़ा चौक पर ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने पर रायपुर मार्ग से आ रहे थे। इसी समय एक ट्रक जयपुर रोड NMDC चौक की ओर जाने के लिए आगे बढ़ रहा था।
जैसे ही मोटरसाइकिल सवार ने लालबाग जगदलपुर की ओर मुड़ने की कोशिश की, उसी दौरान ट्रक भी चल पड़ा। मोटरसाइकिल का मिरर ट्रक से टकरा गया, जिससे पीछे बैठी महिला नीचे गिर गई और सीधे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। मौके पर खड़े यातायात पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रक चालक को जोर से आवाज देकर सतर्क किया और ट्रक की बॉडी पर जोर-जोर से थपथपाकर ट्रक को रुकवाया। साथ ही, महिला को तुरंत सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
ट्रक चालक ने जैसे ही यातायात पुलिस की आवाज सुनी, उसने तुरंत ट्रक रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रैफिक पुलिस के जवानों की सजगता और तत्परता ने दो लोगों की जान बचा ली। यदि पुलिस के जवान समय पर रिएक्ट नहीं करते, तो यह एक गंभीर दुर्घटना में बदल सकता था। यह पूरा घटनाक्रम NH-30 आमागुड़ा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
बस्तर यातायात पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सभी ने प्रशंसा की है। आम जनता भी पुलिस जवानों की तत्परता और मानवता के इस कार्य की सराहना कर रही है।