रायपुर. CG TRANSFER : जिला प्रशासन ने रायपुर के 10 पटवारियों का तबादला किया है. लेकिन इन 10 पटवारियों में से 8 पटवारियों को रिलीव करवा दिया गया. इन 10 में से 1 पटवारी का रिलीविंग ऑर्डर भी जारी कर दिया गया, जिसमें लिखा है ये आदेश तत्काल प्रभावशील होगा, लेकिन आदेश निकल जाने के करीब 15 दिन निकल जाने के बाद भी उक्त पटवारी को रिलीव नहीं किया गया है. वहीं तहसील ऑफिस से अधिकारियों ने उक्त पटवारियों के ट्रांसफर होने के बाद भी उनकी आईडी ब्लॉक नहीं की है.
देखें लिस्ट –