रायपुर। GRAND NEWS : आपराधिक मामलों से जुड़े केबल व्यवसायी अशोक अग्रवाल के खिलाफ एक और बड़ा खुलासा हुआ है, अशोक अग्रवाल ने केबल नेटवर्क शार्क नेट और CCN के जरिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) को करोड़ों का चुना लगाया है। अशोक अग्रवाल राजनीतिक रसूख और गुंडागर्दी के दम पर रायपुर के सभी चार जोनों के विद्युत विभाग के खंभे का इस्तेमाल करते हुए बीते कई सालों से केबल और ब्रॉडबैंड का संचालक करता आ रहा है, मनमानी का आलम इस तरह है कि उसने कोई एग्रीमेंट और सर्वे रिपोर्ट भी जमा नहीं किया है, साथ 10 सालों से खंबो के किराए का भुगतान किए बिना ही धड़ल्ले से धांधली कर विद्युत विभाग को गुमराह करता आ रहा है। इसी कड़ी में आज विभाग ने केबल नेटवर्क शार्क नेट और CCN के खिलाफ एक्शन लेते हुए रायपुर के सिविल लाइन, शंकर नगर टर्निंग पॉइंट, सड्डू, अशोका रतन सहित अन्य इलाकों में खंबे से शार्क नेट और CCN के केबल काट दिए है। जल्द ही प्रशासन द्वारा अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राजू पंजारा और दीपक पांडेय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।