कांकेर। Breaking News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हथियार बरामदगी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 4 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। NIA ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
लंबे समय से कर रहे थे नक्सल गतिविधियों में सहयोग
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों सहयोगी लंबे समय से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे। वे नक्सलियों को शरण देने, रसद सहायता पहुंचाने और विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में संलिप्त थे। इनके पास से हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
NIA की सख्त कार्रवाई जारी
NIA के अनुसार, नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं। सुरक्षा एजेंसियां नक्सल संगठनों को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर अभियान चला रही हैं।