कवर्धा। CG NEWS : आबकारी विभाग और कवर्धा पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह शराब मध्यप्रदेश से ट्रक में भरकर लाई जा रही थी और इसे नगरीय निकाय चुनाव में खपाने की तैयारी थी।
चिल्फी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी, बड़ी मात्रा में शराब बरामद
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब छत्तीसगढ़ की ओर लाई जा रही है। इस सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात चिल्फी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर ट्रक को रोका। जांच के दौरान ट्रक में 393 पेटी देसी शराब और 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश जमरे बताया, जो मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ कई धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कर रही आगे की जांच
पुलिस का मानना है कि इस शराब की सप्लाई आगामी नगरीय निकाय चुनाव में की जानी थी। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और शराब कहां-कहां भेजी जानी थी। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।