छुईखदान। CG NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के तहत छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में चुनाव प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में विकासखंड छुईखदान में जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगल भवन, टिकरीपारा में संपन्न हुई।
रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की देखरेख में जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और उनके प्रस्तावक उपस्थित रहे।
सबसे पहले जनपद सदस्य पद के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की गई, जिसके बाद सरपंच एवं पंच पदों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। स्क्रूटनी के बाद कुल 25 जनपद सदस्य क्षेत्र के लिए 91 अभ्यर्थी, 107 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद हेतु 387 प्रत्याशी तथा 1406 पंच पदों हेतु 2216 नाम निर्देशन पत्रों को विधि सम्मत मानते हुए स्वीकृत किया गया।
नामांकन की जांच के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। निर्वाचन प्रक्रिया के अगले चरण में नाम वापसी और प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।