एमसीबी। CG NEWS : जिले नगर निगम चुनाव को लेकर कोंग्रेस पार्टी ने प्रेस वार्ता किया, जहां पत्रकारों ने सवाल किया कि विधानसभा चुनाव के बाद से यहां की महापौर पूरे चौदाह महीनों से लापता है, इस सवाल में पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल भड़क गए और कहा कि यह आप बोल रहे है कि भारती जनता पार्टी के लोग बोल रहे है ? पूर्व विधायक किस तरह से बौखलाए हुए हैं, सवाल क्या है और जवाब क्या दे रहे है ?
चिरमिरी नगर निगम के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर विनय जायसवाल ने कहा कि भाजपा की 14 महीने की सरकार है, जिन-जिन कामों में आज तक स्टे लगा हुआ है उन कामों को आज तक भारतीय जनता पार्टी ने नहीं कर पाया। यह 14 महीने की सरकार है हमने यहां विकास किया है, हमारे इतने एम आई सी पार्षद रह चुके हैं, हमने सड़क बनवाया, जहां सड़क नहीं बनने योग्य था वहां भी बनवाया। इन्होंने अभी तक क्या किया है, जाकर उनके मंत्री से पूछिए, उन भारतीय जनता पार्टी के लोगों से पूछिए।