भानुप्रतापपुर। CG NEWS : तुड़गे गांव में चुनाव के दौरान शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने महेंद्र नेताम (21) नामक युवक को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों के अनुसार, महेंद्र नेताम ने चुनावी माहौल में गली-गलौज और मारपीट की, जिससे गांव में अशांति फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है और चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।