गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रथम पंचायत मंत्री एवं पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के घोषणा पत्र को ‘ठगने वाला दस्तावेज’ करार दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार ने 20 गारंटी दी थी, लेकिन उनमें से सिर्फ 3 ही पूरी हुईं। अब बीजेपी ‘अटल विश्वास पत्र’ के नाम पर जनता को फिर से गुमराह करने का प्रयास कर रही है।बेरोजगार युवकों को रोजगार का वादा किया गया जो आज तक पूरा नहीं किया नौकरी देने की बात कहीं गई थी कहा है नौकरी मुझे बताए मैं अपनी गलती मान लूँगा
गेंदलाल सिन्हा को बताया ‘अमिताभ बच्चन’
पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला ने गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा को जनता का प्रिय और सरल स्वभाव का नेता बताते हुए उन्हें ‘अमिताभ बच्चन’ कहा। उन्होंने कहा, “सिन्हा सहज, सरल और मिलनसार हैं, जो इस चुनाव में बीजेपी पर भारी पड़ेंगे।”
“जनता का भरोसा जीतना पहली प्राथमिकता”
अमितेश शुक्ला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि जनता का भरोसा जीतना ही सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, “जनता जनार्दन से बड़ा कोई नहीं, जिन पर जनता का प्रेम और स्नेह बरसेगा, वही चुनाव जीतेगा। कांग्रेस को जनता हमेशा जिताती आई है और इस बार भी कांग्रेस को ही मौका मिलेगा।”
“20 साल में बदला गरियाबंद, दिखा विकास”
पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले 20 सालों में गरियाबंद का पूरा स्वरूप बदल गया है। उन्होंने कहा, “जतमाई से लेकर राजिम, फिंगेश्वर और गरियाबंद तक विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं। कांग्रेस सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है और इसी आधार पर जनता नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को वोट देगी। बीजेपी सवा साल से सिर्फ खोखले वादे कर रही है, जिसे जनता अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।”
कांग्रेस का घोषणापत्र जारी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने इसे पेश किया। इसमें महिला सुरक्षा, सफाई कर्मियों की पारदर्शिता, गरीबों के लिए मकान, युवाओं के लिए रोजगार हब, वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन और मुफ्त वाई-फाई जैसी योजनाओं को प्रमुखता से शामिल किया गया है।
अब देखना होगा कि कांग्रेस के इस घोषणापत्र और पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला के दावों पर जनता कितना भरोसा जताती है और आगामी नगर निकाय चुनाव में किसे अपना समर्थन देती है।