Delhi assembly elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, लेकिन इस बीच सीलमपुर से फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि कुछ महिलाओं ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डाले। इस आरोप के बाद इलाके में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी का दावा है कि कुछ महिला मतदाताओं ने शिकायत की कि उनके वोट पहले ही किसी और ने डाल दिए। हंगामे के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
फर्जी वोटर स्लिप के साथ पकड़े गए दो युवक
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी के सर्वोदय विद्यालय में दो युवकों को फर्जी वोटर स्लिप के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुमित और अनुज के रूप में हुई है। पुलिस को संदेह है कि ये दोनों फर्जी वोट डलवाने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि ये दोनों किस राजनीतिक दल के लिए काम कर रहे थे और इनके पीछे कौन है।
मतदान प्रक्रिया जारी
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदाता बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।