Pandit Dhirendra Krishna Shastri : भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन एवं प्रदेश भाजपा नेता अतुल पर्वत ने आज बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन का अंग वस्त्र भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अतुल पर्वत ने सर्व प्रथम बालाजी हनुमान जी के दर्शन किए और उनकी पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर हिंदू समाज को एकजुट करने एवं एकता बनाए रखने के उद्देश्य से हर साल भिलाई में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विशेष धार्मिक कार्यक्रम “एक शाम श्रीराम – खाटू श्याम के नाम” कार्यक्रम की जानकारी दी व मार्गदर्शन प्राप्त किया। साथ ही पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में भिलाई आगमन के लिए सादर आमंत्रित किया।