Legends 90 League 2025 : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. रायपुर में लेजेंड्स 90 लीग का आगाज 6 फरवरी 2025 से होने जा रहा है, जिसमें शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना जैसे कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. यह टूर्नामेंट 18 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सात टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. वहीं, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर और ड्वेन ब्रावो जैसे विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में अपने जलवे बिखेरेंगे.
इस नए टूर्नामेंट में सभी मैच 15-15 ओवर के होंगे जिसमें सात टीमें हिस्सा लेंगी, इस लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, और राजस्थान किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी. प्रत्येक टीम 90 बॉल यानी 15 ओवर के मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी.
Legends 90 League 2025 :- टीमें और स्क्वाड
दुबई जायंट्स: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ’ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मासाकाड्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स: सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम
हरियाणा ग्लेडिएटर्स: पवन सुयाल, प्रवीन गुप्ता, अबू नेचिम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुणरत्ने, ईशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिकी क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चाडविक वाल्टन, मनन शर्मा
गुजरात सैंप आर्मी: यूसुफ पठान, मोईन अली, ओबस पिनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल कारिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर जद्रान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान
बिग बॉयज़: मैट प्रायर, ईशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गैब्रियल, वरुण एरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रोबिन बिष्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चंवरिया
दिल्ली रॉयल्स: शिखर धवन, लेंडल सिमंस, धनुष्का गुणथिलाका, एंजेलो परेरा, सहज लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रायड एमरिट, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना
राजस्थान किंग्स: ड्वेन ब्रावो, अंकित राजपूत, फिल मस्टर्ड, शहबाज नदीम, फैज़ फजल, शादाब जकाती, जसकरण मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, समीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशली नर्स, दौलत ज़द्रान, मनप्रीत गोनी
Legend 90 Full Schedule
Match 1: 6 February – CW vs DLR, 07:00 PM, Raipur
Match 2: 7 February – RK vs DG, 04:00 PM, Raipur
Match 3: 7 February – GJS vs BBY, 07:00 PM, Raipur
Match 4: 8 February – DLR vs RK, 04:00 PM, Raipur
Match 5: 8 February – CW vs DG, 07:00 PM, Raipur
Match 6: 9 February – BBY vs DLR, 04:00 PM, Raipur
Match 7: 9 February – GJS vs DG, 07:00 PM, Raipur
Match 8: 10 February – CW vs BBY, 04:00 PM, Raipur
Match 9: 10 February – RK vs GJS, 07:00 PM, Raipur
Match 10: 11 February – DG vs HYG, 04:00 PM, Raipur
Match 11: 11 February – DLR vs GJS, 07:00 PM, Raipur
Match 12: 12 February – RK vs BBY, 04:00 PM, Raipur
Match 13: 12 February – HYG vs CW, 07:00 PM, Raipur
Match 14: 13 February – DLR vs DG, 04:00 PM, Raipur
Match 15: 13 February – GJS vs HYG, 07:00 PM, Raipur
Match 16: 14 February – BBY vs DG, 04:00 PM, Raipur
Match 17: 14 February – RK vs HYG, 07:00 PM, Raipur
Match 18: 15 February – HYG vs BBY, 04:00 PM, Raipur
Match 19: 15 February – CW vs RK, 07:00 PM, Raipur
Match 20: 16 February – HYG vs DLR, 04:00 PM, Raipur
Match 21: 16 February – GJS vs CW, 07:00 PM, Raipur
Final: 17 February – TBC vs TBC, 04:00 PM, Raipur
Legends 90 League 2025 : यहाँ से बुक करें टिकट
You can buy tickets for Legend 90 on BookMyShow. Click here for tickets. The ticket prices start from INR 100.
Legends 90 League 2025 : लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स
लेजेंड्स 90 लीग के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे. इसके अलावा, सोनी लिव ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. जहां फैंस अपने ऑल टाइम फेवरिट लीजेंड को खेलते लाइव टीवी, स्मार्ट डिवाइस पर देख सकते हैं.