गरियाबंद .CG NEWS : गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कुसुमा अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक से ओडिशा की दिशा में जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही कुसुमा की बाइक एक मोड़ पर पहुंची, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक अचानक आ गया। ट्रक को देखकर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और ट्रक ने कुसुमा को रौंदते हुए निकल गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में कुसुमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कुसुमा चंद्राकर कोड़की पारा पंचायत में सरपंच पद के लिए प्रत्याशी थीं। हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। यह हादसा इलाके में शोक की लहर ला गया है।