बलरामपुर। CG NEWS : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोटराही गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देर रात एक युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। आरोपी संजय खेरवार मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा (पुत्र अंबिका कुशवाहा) के घर में घुसकर उस पर घातक हमला कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू की और उसे उसके घर की छत पर छिपा हुआ पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाया है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक ओमप्रकाश ने पहले भी आरोपी संजय खेरवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन हत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हर संभव एंगल से जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।