जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों ने नगर की जनता को अपनी विकास कार्यों की उपलब्धि एवं योजनाओं और विकास कार्यों से अवगत कराया और मतदाताओं ने इस जनसंपर्क रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रत्याशियों ने भरोसा दिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों में से मिलकर अपने लिए और विकास कार्यों के लिए समर्थन मांगा।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। जनसंपर्क अभियान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल मजबूत होता दिख रहा है जनसंपर्क रैली में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एव चुनाव प्रभारी नागेन्द्र शुक्ला, दिनेश्वरी नेताम,चैलेश्वरी साहु,भाजपा नेता रूपेंद्र साहु , नरसिंह मरकाम युवा भाजपा नेता,गोपी कश्यप, धर्मेंद्र निषाद, अनिल यादव,संजय सारथी,डां,खेमेन्दर साहु, भाजपा युवा नेता जितेन्द्र गोलू मंडावी ,अमरोतीन यादव,जहुरा यादव,निधी यादव,सकुन्तला यादव, भानुमती यादव,मिना बाई यादव,मंगतीन यादव,सावेतरी निषाद,यश संचेती,जानू तिवारी,विकास सोनी,मनीष शर्मा,भान बाई साहू,सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व महिला कार्यकर्ता शामिल रहे।