बिलासपुर। CG Nikay Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें लोग महापौर और पार्षद के लिए वोट डालेंगे। वही बिलासपुर नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक- 52 रविंद्र नाथ टैगोर नगर लिंगयाडीह में पिछले कार्यकाल में कांग्रेस पार्षद के द्वारा किए गए सौतेलापन की वजह से क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश है। यही वजह है कि इस बार जनता ऐसे जनप्रतिनिधि को चाहती है जो उनके हमेशा सुख-दुख में सहभागी बने।
वही इस बार भाजपा ने रविंद्र नाथ टैगोर नगर से दिनेश ठाकुर को यहां से पार्षद प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अब दिनेश ठाकुर घर-घर पहुंचकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं। प्रतिदिन वह सुबह से शाम तक वार्ड में ही रहकर वार्ड वासियों को 5 साल में अपने कार्यकाल के दौरान सड़क पानी बिजली स्ट्रीट लाइट सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को वार्ड में दुरुस्त करने का भरोसा दिला रहे हैं। इसके अलावा वार्ड में बहुप्रशिक्षित पट्टे की मांग को भी शासन से बात करके उन्हें दिलाने की बाद भाजपा प्रत्याशी कर रहे हैं।
गुरुवार को भी भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर अपने लिए समर्थन मांगा तो वही बुनियादी सुविधाओं के अलावा शासकीय योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने खास तौर पर पानी की बेहतर व्यवस्था के साथ शासन से बात कर उन्हें मकान का पट्टा दिलाने की बात कही है।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जिस तरह से वार्ड वासी देख रहे हैं, उसे लेकर समझा जा सकता है कि इस बार वार्ड में बदलाव की बयान चल रही है हालांकि भाजपा प्रत्याशी मानते हैं कि चुनाव में जनता ही सर्वप्रिय है। ऐसे में जनता जनार्दन तक पहुंचाने की कोशिश कर उन्हें अपने वादों से रूबरू कराने की कोशिश उनकी है और अगर जनता उन्हें अवसर देती है तो निश्चित तौर पर वार्ड के विकास के लिए वह पूरी मेहनत करेंगे।