बिलासपुर। CG VIDEO : ग्राम पंचायत खुटेरा में लोकतंत्र की हत्या हो गई, जब बीजेपी के सरपंच पद के प्रत्याशी विनोद सिंह ठाकुर ने एक दिव्यांग प्रत्याशी रघु सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी का खुलेआम अपमान किया, उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
देखें वीडियो
क्या बीजेपी का प्रत्याशी एक महिला से इतना डर गया कि उसे चुनाव में उतरने से रोकने के लिए गुंडागर्दी पर उतर आया? नामांकन भरने आए रघु सिंह ठाकुर को पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से जबरदस्ती रोका गया, उनकी गाड़ी थाने में रुकवा दी गई, जिससे वे समय पर नहीं पहुंच सके। जैसे-तैसे उन्होंने दूसरी गाड़ी से पहुंचकर एक छोटे से दरवाजे से हाथ डालकर नामांकन जमा किया, लेकिन बीजेपी की साजिश इतनी गहरी थी कि उनका नामांकन बिना किसी गलती के निरस्त कर दिया गया, और कारण तक नहीं बताया गया। यह लोकतंत्र की हत्या ही नहीं, बल्कि महिला का भी घोर अपमान है! क्या बीजेपी की राजनीति अब महिलाओं को धमकाने और दबाने तक सीमित रह गई है? खुटेरा की जनता इस अन्याय का जवाब जरूर देगी।