रायपुर। Raipur Crime : रायपुर पुलिस ने अब तक के सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी के मामले में 13 और एजेंटों व ब्रोकरों को गिरफ्तार किया है। अब तक म्यूल अकाउंट से साइबर ठगी के मामले में 85 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। म्यूल अकाउंट के खाताधारकों के अकाउंट से मलेशिया, चीन सहित अन्य देशों में पैसे ट्रांसफर होने के साइबर रेंज पुलिस को साक्ष्य मिले हैं।
साइब रेंज पुलिस ने बुधवार को इन सभी आरोपियो को पकड़ा है। बता दें ब्रोकरों को खाता खुलवाने के एवज में मोटी रकम मिलती थी। आरोपियो के पास से जब्त खातों में दो करोड़ रुपये होल्ड किए गए हैं। वही एक वर्ष में गृह विभाग के क्राइम पोर्टल और जिला पुलिस के पास 1,100 बैंक खातों की शिकायतें आई थीं। इनमें ठगी के पैसों का ट्रांजेक्शन हुआ था। इन खातों को ब्लाॅक कराने के बाद इन्हीं 1,100 खातों में हुए पैसों के ट्रांजेक्शन की पड़ताल शुरू की गई। जिसमे 104 खाते रायपुर सिविल लाइन स्थित उत्कर्ष बैंक की ब्रांच में खोले गए हैं। इसमें ठगी के 57 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।
रायपुर जिले के रहने वाले आरोपियों में अजय सोनी उर्फ अज्जू सोनी, राहुल वर्मा, पारुल वर्मा, नीलकंठ साहू, शुभम शर्मा, वीरेंद्र पटेल, हरमीत सिंह मक्कड़, राजेश निषाद, रिजवान खान, साकेत सिंह ठाकुर, संदीप साहू, अमित देवांगन शामिल हैं. वहीं, बिलासपुर का आरोपी विजय टेकचंदानी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.