गरियाबंद: चुनाव का समय नजदीक है, और अब महज तीन दिन बचे हैं। राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो चुकी है, और वार्ड नंबर 15 में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में विधायक रोहित साहू ने खुद मोर्चा संभालते हुए भाजपा प्रत्याशी सूरज सिन्हा के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
विधायक रोहित साहू का संदेश – ‘सूरज पर भरोस करे मैं उसके साथ हूँ
सभा को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने जनता से सूरज सिन्हा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा,
जिस तरह से आप सबने मुझ पर भरोसा किया, वही भरोसा मैं सूरज के लिए देखता हूँ। वह युवा, शिक्षित और सरल स्वभाव का है। राजनीति में युवाओं की भागीदारी विकास की रफ्तार को तेज करती है। जिस तरह देश की सबसे बड़ी पार्टी ने सूरज पर भरोसा जताया है, अब यह जिम्मेदारी आपकी है कि आप उसे भारी मतों से विजयी बनाएं।”
उन्होंने आगे विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा,
“आज महतारी वंदन योजना से हमारी बहनों को हर महीने ₹1000 मिल रहे हैं, जरूरतमंदों को आवास मिल रहा है, और अन्य जनकल्याणकारी योजनाएँ तेजी से लागू हो रही हैं। सूरज हमारा सिपाही है, जो आपकी समस्याओं को समझेगा और आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। अगर सूरज जीतता है, तो मैं विश्वास दिलाता हूँ कि वार्ड सुंदर, स्वच्छ, शिक्षित और विकसित बनेगा। हमें ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनानी है, जिससे विकास को नई ऊंचाइयाँ मिलेंगी।”
सूरज सिन्हा – ‘सेवा ही मेरा उद्देश्य’
विधायक रोहित साहू के समर्थन से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी सूरज सिन्हा ने कहा,
“भाजपा ने मुझे इस चुनाव में उतारा, यह मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना है। शिक्षा, स्वच्छता और बुजुर्गों की सहायता मेरी प्राथमिकता होगी। सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना मेरी जिम्मेदारी होगी।”
उन्होंने विधायक रोहित साहू की तारीफ करते हुए कहा,
“रोहित भैया जनता को हमेशा परिवार का हिस्सा मानते हैं।यही वजह है लोग उनसे आसानी से मिल सकते जय अपने सुख दुख उनसे बाटते है एक परिवार की तरह वह हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने मुझे आओके वार्ड से सेवक के रूप में चुना है,मैं भी आप सभी का बेटा, भाई और साथी बनकर आपकी सेवा करूंगा। मुझे एक मौका दें, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूँगा।”
सभा में भारी जनसमूह की उपस्थिति और भाजपा के पक्ष में गूंजते नारों ने यह संकेत दे दिया कि चुनावी लड़ाई रोचक होने वाली है। वार्ड नंबर 2 में सूरज सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए विधायक रोहित साहू पूरी ताकत लगा चुके हैं। अब देखना यह है कि जनता किसे अपना समर्थन देती है।