CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि जारी कर दी गई है. शुक्रवार को चिरमिरी की सभा में सीएम विष्णुदेव साय ने यह जानकारी दी. 27 लाख किसानों को 12 हजार करोड़ एकमुश्त भुगतान किया गया है. यह रकम धान अंतर की राशि के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है. तीन-चार दिन में किसानों के खाते में राशि पहुंच जाएगी.
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों के खाते में 52 हजार करोड़ रुपए अंतरित कर उन्हें उत्साह से भर दिया है.