लाला सिंह ठाकुर, बेमेतरा। CG NEWS : जिले के आबकारी विभाग की टीम ने कंटेनर में इंदौर से भर मध्यप्रदेश निर्मित शराब को बहुनवागांव खुडमुडी जो कि जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर में पकड़ने में अब तककी आबकारी विभाग की सबसे बड़ी सफलता पाई है। यह बेमेतरा जिले के पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग का लगातार दो दिनों में शराब जब्त यह दूसरी व सबसे बड़ी शराब जब्त मानी जा रही है है। जिस तरह से जिले में इतनी तादात में लगातार शराब की तस्करी की जा रही थी।शराब की इस बड़ी खेप को नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के मद्देनजर खपाने की तैयारी थी।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 54 लाख की शराब जब्त
बेमेतरा आबकारी विभाग की टीम ने बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम खुडमुडी रोड पर देर रात को नाकाबंदी कर मौके से कंटेनर गाड़ी जो कि मध्यप्रदेश 09– GH,1676 कंटेनर में 770 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब को बरामद की गई है। इस तरह जब्त शराब की कीमत तकरीबन साठ लाख रुपए आंकी जा रही है। इस दौरान शराब परिवहन कर ले जाते आरोपी ड्राइवर व क्लीनर ,अन्य आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।