CG NEWS : बिलासपुर में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने जिले के चार कुख्यात गुंडों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें : Viral News : परीक्षा देकर घर लौटी नाबालिग छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, जीजा से था अवैध संबंध
आदेश के मुताबिक, जयकिशन यादव, समीर उर्फ बकरा मुंडी, पी. ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव और विक्की पांडेय को 24 घंटे के भीतर बिलासपुर समेत आसपास के जिलों की सीमाओं से छह महीने के लिए बाहर जाना होगा।
पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट और सुनवाई के बाद जिला दंडाधिकारी ने यह सख्त फैसला लिया है। इन आरोपियों पर मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, चोरी, एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, अवैध वसूली और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गई है।