सक्ती। CG NEWS : नगर पंचायत डभरा में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। आज डभरा के पुराना बाजार मोहल्ले में स्थित मां सम्मलपुरहीन दाई मंदिर के पास एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील चंद्रा और पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से मतदान करने की अपील की।
आम सभा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर देवी मां सम्मलपुरहीन दाई मंदिर में माथा टेका और नगरवासियों की समृद्धि की कामना की। सभा में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव** सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार नई योजनाएं लाने के बजाय कांग्रेस सरकार की पुरानी योजनाओं को नया नाम देकर पेश कर रही है। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह पार्टी गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में काम करती है। उन्होंने ओबीसी आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस ही समाज के हर वर्ग को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
सभा में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने जनता को भरोसा दिलाया कि सुनील चंद्रा की टीम हमेशा नगर की सेवा और विकास के लिए तत्पर रहेगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि नगरवासियों के उत्साह को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की भारी जीत तय है।