रायपुर। CG NEWS : राजधानी के मोवा क्षेत्र स्थित हर्ष विहार कॉलोनी में बीती रात चार चोरों ने घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन कॉलोनी के सतर्क और बहादुर गार्ड चंद्रशेखर की सूझबूझ और तत्परता से बड़ी वारदात होने से टल गई।
रात करीब 1:30 बजे चार चोर कॉलोनी में दाखिल हुए और एक घर के पीछे लगे कंसर्टिना तार को काटकर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। उन्होंने कॉलोनी में अंधेरे और खाली पड़े घरों की तलाश शुरू कर दी। तभी वहां मौजूद गार्ड चंद्रशेखर की नजर उन पर पड़ी।
गार्ड ने बिना किसी डर के तुरंत हरकत में आते हुए लाठी उठाई और चोरों को दौड़ाया। अचानक हुए इस हमले से घबराए चोर जिस रास्ते से आए थे, उसी रास्ते से भागने लगे। गार्ड ने उनका पीछा कर बाउंड्री तक खदेड़ दिया, जिससे चोरी की यह साजिश नाकाम हो गई।
कॉलोनीवासियों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
गार्ड की बहादुरी और सतर्कता से पूरी कॉलोनी सुरक्षित बच गई। इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने गार्ड चंद्रशेखर की जमकर तारीफ की और पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पिछले दो महीनों में दो चोरी की घटनाएं
गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में हर्ष विहार कॉलोनी में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी चोर को पकड़ा नहीं जा सका है। स्थानीय लोग इस लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।