रायपुर | Raipur News: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में लीजेंट 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई हैं
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 18 फरवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट इवेंट में पहले दिन सुरेश रैना और क्रिकेटर शिखर धवन की टीम के बीच मुकाबला हुआ। रैना छत्तीसगढ़ की टीम छत्तीसगढ़ वॉरियर और धवन दिल्ली रॉयल्स की कप्तानी कर रहे थे।
बता दे की शुरूआती दौर पर बुक माय शो में 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की टिकट बेचीं जा रही थी, सूत्रों के मुताबिक टिकट नहीं बिकने पर मैच को पूरी तरह से फ्री कर दिया गया हैं
आज राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच 4 बजे खेला जाएगा। गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयज टीम के बीच मैच शाम 7 बजे से होगा। ये क्रिकेट मैच 15-15 ओवर के होंगे।
राजस्थान किंग्स की कमान ड्वेन ब्रावो के हाथों में है। दुबई जायंट्स की कप्तानी शाकिब अल हसन कर रहे हैं। गुजरात सैम्प आर्मी के कप्तान यूसुफ पठान हैं, वहीं बिग बॉयज की कप्तानी तिलकरत्ने दिलशान के हाथों में है।