बालोद। CG NEWS : बालोद में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में माहौल गर्माता जा रहा है। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने आज नगर में भव्य रोड शो कर जनता से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की। नगर पालिका चुनाव के तहत भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी साहू के समर्थन में अनुज शर्मा ने नगर भ्रमण किया और कई वार्डों में जनसंपर्क कर भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया। रोड शो के दौरान वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन भी मौजूद रहे। उनके साथ भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में भाग लिया। रोड शो के दौरान पूरे बालोद में “जन जन ने ठाना है, बालोद में कमल खिलाना है” का नारा गूंजता रहा। भाजपा के इस प्रचार अभियान को जनता का जबरदस्त समर्थन मिलता दिखाई दिया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।