राजनांदगांव। Municipal Corporation elections 2025 : नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 4 का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस वार्ड से चुनावी मैदान में चार उम्मीदवार खड़े हैं, और खास बात यह है कि चारों ही पूर्व पार्षद रह चुके हैं। इससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
बागियों ने बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें
इस चुनाव में दो उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जो अपनी-अपनी पार्टियों से बगावत कर मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस से बागी होकर बैना बाई टुरहाटे बल्ला छाप चुनाव चिन्ह पर लड़ रही हैं, जबकि भाजपा से बगावत कर राजू टंडन आरी छाप के साथ निर्दलीय उम्मीदवार बने हैं।
प्रत्याशियों की स्थिति
1. सुनील रामटेक (कांग्रेस) – वर्तमान में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं और अपनी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं।
2. श्यामराव सुखदेव (भाजपा) – भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं।
3. राजू टंडन (निर्दलीय – आरी छाप) – भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
4. बैना बाई टुरहाटे (निर्दलीय – बल्ला छाप) – कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरी हैं।
वार्ड की प्रमुख समस्या – पेयजल संकट
वार्ड नंबर 4, जिसे पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी वार्ड और शांति नगर नया ढाबा क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है, पेयजल संकट से जूझ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले तीन-चार वर्षों से यहां पानी की किल्लत बनी हुई है, और लोग पानी के लिए कई बार चक्का जाम कर चुके हैं। जल आपूर्ति का मुख्य स्रोत अब भी पानी के टैंकर हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जनता की अदालत में प्रत्याशी
चारों उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और अपने-अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना मत देती है और वार्ड नंबर 4 की बागडोर किसके हाथों में जाती है।